स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर (एस.आर.सी) के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है। इसमें किसी भी प्रकार का लेन देन एवं कोई एजेंसी शामिल नहीं है। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु   cd@jhsrc.in  इस ईमेल आईडी पर सूचित करें। आवेदक स्वविवेक का उपयोग करते हूए इस तरह के लोगों से सावधान रहे।